मोतिहारी, अगस्त 25 -- पताही,एक संवाददाता। पताही प्रखंड क्षेत्र के देवापुर गांव में पचपकड़ी पुलिस ने शनिवार देर संध्या मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। छापेमारी में एक घर से अर्धनिर्मित हथियार , हथियार निर्माण में इस्तेमाल होने वाला औजार व अन्य समान बरामद किया है। साथ ही विभिन्न प्रकार के जाली दस्तावेज बनाने वाला आधा दर्जन मुहर, आधार निर्माण में इस्तेमाल होने वाला आईरिश, फिंगरप्रिंट आदि भी समान बरामद किया गया है। छापेमारी में दो सहोदर भाई प्रकाश सहनी व विकास सहनी पिता अकीन्दर सहनी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों की पूर्व में नक्सली गतिविधियों में भी संलिप्तता रही है। थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि देवापुर ग्राम में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। जिसपर वरीय पदाधिकारी को सूचित कर त्वरित कार्रवाई की ...