खगडि़या, सितम्बर 22 -- खगड़िया। नगर संवाददाता जिले के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्किल नंबर एक बसुआ पौरा सीमा दियारा में एसटीएफ और ल्स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। मौके पर से पुलिस ने मुंगेर जिले के हथियार बनाने वाले तीन कुशल कारीगर, हथियार बनाने बाला औजार तथा सात देसी कट्टा बरामद किया गया है। गिरफ्तार कारीगर मुंगेर जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत बरदह ग्राम निवासी न्याज उद्दीन के पुत्र मोहम्मद सिरोज, मोहम्मद फिरोज व अली मोहम्मद के पुत्र मोहम्मद चांद बताया जा रहा है। इसको लेकर रविवार को खगड़िया एसपी राकेश कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पसराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि सर्किल नंबर एक के दियारा में हथियार बनाने का कार्य चल रहा है। सूचना के आधार पर पसराहा थानाध्यक्...