गया, जनवरी 1 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तीन जनवरी से मिनी कुंभ मेला शुरू होगा। माघ कुंभ मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की संभावित भीड़ को लेकर गया जंक्शन पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। इसके लिए आरपीएफ की एक कंपनी जवानों की तैनाती की जाएगी। सहायक सुरक्षा आयुक्त हरमंगत सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ इंस्पेकर बनारसी यादव सुरक्षा का कमान संभालेंगे। साथ ही पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार और डीडीयू रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज सुरक्षा व्यवस्था का मॉनिटरिंग करेंगे। प्रयागराज में मिनी कुंभ मेला तीन जनवरी से करीब डेढ़ माह तक चलेगा। इस दौरान गंगा स्नान के लिए गया जी और आसपास के जिला क्षेत्र से भी बढ़ी संख्या में श्रद्धालुओं को जाने की संभावना है। पिछले वर्ष क...