हापुड़, अक्टूबर 27 -- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पौराणिक नगरी गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक मेला मिनी कुंभ की तर्ज पर लगाया जाएगा। इस मेले में हर वर्ष 40 से 45 लाख श्रद्धालु गंगा तट पर स्नान और दीपदान के लिए आते हैं। इसलिए सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध पूरा कर लिया जाए। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की तैनाती की जाए। सीसीटीवी निगरानी और रेस्क्यू बोट की व्यवस्था भी होनी चाहिए। सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। गंगा तटों पर सफाई और कचरा संग्रह व्यवस्था को भी मजबूत करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक मेले का निरीक्षण और समीक्षा बैठक करने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि गढ़मुक्तेश्वर की धार्मिक परंपरा फिर से जीवंत होगी। क्योंक कार्तिक मेले में लाखों श्रद्धालु जुटें...