बागपत, नवम्बर 4 -- बिजरौल गांव के शाहमल इंटर कॉलेज परिसर में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय मिनी एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई। दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन ब्लॉक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के बच्चों द्वारा खो खो, कबड्डी, बैडमिंटन आदि मैच आयोजित किए। अंत में अंकों के आधार पर विजेता प्रतिभागियों की घोषणा कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार चौहान द्वारा किया गया। प्रतियोगिता की 50 मीटर दौड़ में प्रा. वि. अचारज खेड़ा के शुभम, 100 मीटर दौड़ में कंपोजिट वि. बडौली के वीर, 200 मीटर दौड़ में कंपोजिट वि. बडौली के कार्तिक, 400 मीटर दौड़ में प्रा. वि. जोनमाना नंबर दो के अंश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में प्रा. वि. जोनमाना नंबर दो के अंश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, कबड्डी में प्राथमिक व...