पीलीभीत, दिसम्बर 24 -- पीलीभीत। अब वह दिन दूर नहीं जब माध्यमिक स्कूलों के बच्चे सभी खेलों में पारंगत होते हुए नजर आएंगे। बच्चों को बैंडमिंटन, कुश्ती, हैंडबाल, बास्केटबाल, वॉलीबाल टेबिल टेनिस, चेस समेत कई गेम्स की प्रैक्टिस करने के लिए उच्चस्तरीय सुविधाओं से लैस मिनी इन्डोर स्टेडियम की सुविधा मिलेगी। मिनी इन्डोर स्टेडियम निर्माण कराने के लिए दो करोड़ 16 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। कार्यदायी संस्था से अनुबंध होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। जिलेभर में 29 राजकीय इंटर कालेज,राजकीय बालिका इंटर कालेज और राजकीय हाईस्कूल संचालित हो रहे हैं, जहां पर कक्षा छह से 12 तक की पढ़ाई हो रही है। इन बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद के प्रति प्रेरित किया जाता है, जिससे वह स्वस्थ रह सकेंगे। खेल क्षेत्र में कॅरियर संवारने के बारे में जानकारी दी जाती है। श...