मुरादाबाद, जून 3 -- मार्डन पब्लिक स्कूल में आयोजित मिनी आईपीएल सीजन टू में मंगलवार को दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। पहला मैच टीएनएम टाइटंस गाजियाबाद व रुक्मणि चैलेंजर्स के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीएनएम टाइटंस गाजियाबाद ने 27 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए। अक्षू ने 42 बॉल पर 36 रन, अदनान ने 28 बॉल पर 19 रन की पारी खेली। कैफ ने 4 और मोहम्मद अरीब ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछे करने उतरी रुक्मणि चैलेंजर्स ने 20.3 ओवरों में 117 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। अरीब कमाल ने 74 बॉल पर 59 रन की पारी खेली, वहीं कैफ ने 44 बॉल पर 43 रन बनाए टीएनएम टाइटंस गाजियाबाद के लिए कबीर ने 1 विकेट लिया। दोपहर में क्वार्टर फाइनल का दूसरा मैच दुर्गा डैजलर्स व जेपीसीए सनराइजर्स देहरादून के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते...