हापुड़, मई 30 -- मिनीलैंड द ग्लोबल स्कूल द्वारा विद्यार्थियों के नैतिक विकास और व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण के लिए समर कैंप का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा 1 से आठ तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। समर कैंप में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ईमानदारी, अनुशासन, सहयोग, सहानुभूति, नेतृत्व क्षमता एवं आत्मविश्वास जैसे जीवन मूल्यों का अभ्यास कराया गया। कैंप की मुख्य गतिविधियों में योग, समूह चर्चा, नैतिक कहानियां, प्रेरणादायक चलचित्रों का प्रर्दान किया। प्रधानाचार्या पूनम भटनागर ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल ऐतिहासिक स्मृति का सम्मान है बल्कि इससे विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना और महिला सशक्तिकरण के प्रति संवेदनशीलता भी विकसित होती है। स्कूल के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...