हापुड़, जनवरी 24 -- मिनीलैंड द ग्लोबल स्कूल में वसंत पंचमी का पर्व और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने पीले वस्त्र धारण कर कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, कविता पाठ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। शिक्षक प्रदीप कुमार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला। शिक्षिका विजेता शर्मा ने मां सरस्वती महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय प्रधानाचार्या पूनम भटनागर ने विद्यार्थियों को शिक्षा, कला और संस्कारों के महत्व के संबंध में अवगत कराया। स्कूल के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...