हापुड़, दिसम्बर 15 -- बुलंदशहर रोड स्थित मिनीलैंड द ग्लोबल स्कूल में स्काउट एंड गाइड की दो दिवसीय कैंप का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ किया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में कक्षा छह से लेकर कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों ने स्काउट प्रशिक्षक प्रशांत कुमार के मार्गदर्शन में अनुशासन, कैंप लगाना और फायरलैस कुकिंग, टीम भावना से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक मीनू शर्मा और दिनेश योगी द्वारा किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम भटनागर ने विद्यार्थियों को बताया कि कार्यक्रम के उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास एवं जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। स्कूल के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...