हापुड़, नवम्बर 17 -- मिनीलैंड द ग्लोबल स्कूल के यूकेजी कक्षा के नन्हें विद्यार्थियों ने सोमवार को रेलवे स्टेशन का शैक्षणिक दौरा किया। इस दौरान बच्चों को स्टेशन टिकट प्रक्रिया, रेलवे सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। दौरे के दौरान बच्चों ने ट्रेन की आगमन प्रस्थान प्रक्रिया, सिग्नल सिस्टम, प्लेटफार्म गतिविधियां एवं रेलवे कर्मचारियों के कार्यों को नजदीक से देखा। स्टेशन मास्टर ने बच्चाों को ट्रेन के संचालन और सुरक्षा नियमों की जानकारी दी। विद्यालय की शिक्षिका तनवीर सैफी, दीपांशी निराला ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों में जिज्ञासा बढ़ाती हैं। उन्हें वास्तविक जीवन सीख से जोड़ती हैं और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं। विद्यालय प्रबंधन ने स्टेशन स्टॉफ के सहयोग के लिए आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...