हापुड़, जून 21 -- मिनीलैण्ड कॉन्वेंट स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिमानी शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने शिक्षिकाओं को सूर्य नमस्कार, पदमासन, ताड़ासन, वृक्षासन, सर्वांगासन, उष्ट्रासन आदि सिखाए। शिक्षिकाओं ने भी पूर्ण सहयोग दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋचा शर्मा ने सभी शिक्षिकाओं को योग के विषय में बताते हुए कहा कि योग के माध्यम से हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। अंत में उप प्रधानाचार्या सीमा भटनागर ने सभी का धन्यवाद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...