हापुड़, सितम्बर 10 -- हापुड़। न्यू शिवपुरी स्थित मिनीलैंड कॉन्वेंट स्कूल में इंटर हाऊस डिबेट कम्पटीशन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर प्रतिभा दिखाई। कम्पटीशन का मुख्य बिन्दु विज्ञानः वरदान या अभिशाप रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋचा शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया। कम्पटीशन को चार सदनों में विभाजित किया। प्रत्येक सदन में दो विधार्थी थे। कम्पीटशन में प्रथम पुरस्कार विजेता स्वराज सदन से कक्षा 7 के विधार्थी भूमि मित्तल और एकांश मलिक, द्वितीय पुस्कार आर्यभटट् सदन से कक्षा 8 के विद्यार्थी निशांत बंसल और खनक, तृतीय पुस्कार डा.कलाम सदन से कक्षा 7 की छात्रा दिशी अग्रवाल एवं कक्षा 6 की आराध्या मित्तल रहीं। कम्पटीशन में सभी प्रतिभागी विधार्थियों ने बहुत सुन्दर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 8 के आरव गोस...