नई दिल्ली, जुलाई 14 -- मिनीरत्न कंपनी बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी आई है। बीईएमएल लिमिटेड के शेयर सोमवार को BSE में 2 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 4528.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। मिनीरत्न कंपनी अपने शेयर का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) करने की तैयारी में है। बीईएमएल लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि शेयरों के बंटवारे पर विचार करने के लिए कंपनी के बोर्ड की सोमवार 21 जुलाई 2025 को बैठक होगी। बीईएमएल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 5205 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2346.35 रुपये है। 5 साल में 720% से ज्यादा उछल गए हैं BEML के शेयरमिनीरत्न कंपनी बीईएमएल लिमिटेड (BEML Limited) के शेयर पिछले पांच साल में 720 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। बीईएमएल लिमिटेड के शेयर 17 जुलाई 2020 को 547.32 रुपय...