नई दिल्ली, मार्च 28 -- मिनीरत्न कंपनी बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक चढ़कर 3366.10 रुपये पर जा पहुंचे हैं। बीईएमएल लिमिटेड को बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (BMRCL) से 405 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह ऑर्डर मेट्रो कार सप्लाई और मेंटीनेंस के लिए है। इसके अलावा, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड ने बीईएमएल लिमिटेड पर बड़ा दांव लगाया है। BEML के शेयर पिछले एक महीने में 35 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। मोतीलाल ओसवाल MF ने खरीदे हैं 2.66 लाख शेयरमोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड ने गुरुवार 27 मार्च 2025 को ब्लॉक डील्स के जरिए बीईएमएल लिमिटेड (BEML Limited) में हिस्सेदारी खरीदी है। मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने मिनीरत्न कंपनी के 2.66 लाख शेयर खरीदे हैं। मोत...