नई दिल्ली, अगस्त 11 -- मिनीरत्न कंपनी बीईएमएल के शेयरों में सोमवार को अच्छी तेजी देखने को मिली है। बीईएमएल (BEML) के शेयर सोमवार को BSE में करीब 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 4045.60 रुपये पर पहुंच गए। मिनीरत्न कंपनी ने सोमवार को घोषणा की है कि उसे इंटेग्रल कोच फैक्ट्री से 1888 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके अलावा, कंपनी को मलेशिया से रेल एंड मेट्रो सेगमेंट में अपना पहला ओवरसीज कॉन्ट्रैक्ट भी मिला है। इसी अनाउंसमेंट के बाद BEML के शेयरों में यह तेज उछाल आया है। बीईएमएल अपने शेयर का बंटवारा करने भी जा रही है। 600 LHB कोच का है ऑर्डरबीईएमएल को इंटेग्रल कोच फैक्ट्री से 600 लिंक हॉफमैन बुश (LHB) कोचेज के मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, टेस्टिंग और कमीशनिंग का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसके अलावा, मिनीरत्न कंपनी बीईएमएल ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि ...