नई दिल्ली, अगस्त 11 -- मिनीरत्न कंपनी बीईएमएल के शेयरों में सोमवार को अच्छी तेजी देखने को मिली है। बीईएमएल (BEML) के शेयर सोमवार को BSE में करीब 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 4045.60 रुपये पर पहुंच गए। मिनीरत्न कंपनी ने सोमवार को घोषणा की है कि उसे मलेशिया से रेल एंड मेट्रो सेगमेंट में अपना पहला ओवरसीज कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसी अनाउंसमेंट के बाद BEML के शेयरों में यह तेज उछाल आया है। बीईएमएल अपने शेयर का बंटवारा करने भी जा रही है। 1 मिलियन डॉलर है ऑर्डर की वैल्यूमिनीरत्न कंपनी बीईएमएल ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी को मलेशिया से रेल एंड मेट्रो सेगमेंट में अपना पहला ओवरसीज कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह ऑर्डर मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम के रेट्रोफिट एंड रीकंडीशनिंग के लिए है। इस ऑर्डर की वैल्यू 1 मिलियन डॉलर है। ऑर्डर की शर्तों के मुताबिक, ...