नई दिल्ली, जून 10 -- मिनीरत्न कंपनी बीईएमएल (BEML) के शेयर मंगलवार को उछाल के साथ 4451 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर एक महीने में 37 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। बीईएमएल ने डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के व्हीकल्स रिसर्च एंड डिवेलपमेंट इस्टैबलिशमेंट (VRDE) के साथ तीन लाइसेंसिंग एग्रीमेंट्स पर दस्तखत किए हैं। इस डील के तहत बीईएमएल भारतीय सेना की ऑर्मर्ड कोर के लिए एडवांस्ड मोबिलिटी एंड सपोर्ट सिस्टम्स बनाएगी। पिछले 3 महीने में मिनीरत्न कंपनी बीईएमएल के शेयरों में 70 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। DRDO के साथ हुई डील के डीटेल्सडिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के साथ हुई डील के तहत बीईएमएल, MBT अर्जुन टैंक के लिए यूनिट मेंटीनेंस व्हीकल (UMV) और यूनिट रिपेयर व्हीकल्स (URV) को डिवेलप औ...