नई दिल्ली, जनवरी 8 -- मिनीरत्न कंपनी भारत कोकिंग कोल का आईपीओ दांव लगाने के लिए खुलने जा रहा है। भारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार 9 जनवरी से खुल रहा है और यह 13 जनवरी तक ओपन रहेगा। IPO के खुलने से पहले ही कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में दहाड़ रहे हैं। भारत कोकिंग कोल के शेयर अभी से ग्रे मार्केट में 49 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के आईपीओ का टोटल साइज 1071 करोड़ रुपये तक का है। भारत कोकिंग कोल, महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड की पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई है। IPO में 23 रुपये शेयर का दाम, 11 रुपये के ऊपर चल रहा GMPमिनीरत्न कंपनी भारत कोकिंग कोल के आईपीओ में शेयर का दाम 23 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में अभी 11.40 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP...