प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 3 -- अंतू/रानीगंज, हिन्दस्तान संवाद। बाजार से घर जा रहे बाइक सवार अधेड़ को शुक्रवार शाम अंतू इलाके में मिनीट्रक ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रानीगंज में बाइक सवार शटरिंग मिस्त्री की झाड़ी में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अंतू थाना क्षेत्र के कपासी गांव निवासी 55 वर्षीय कमलेश कुमार दुबे शुक्रवार शाम करीब 4 बजे स्थानीय बाजार से घरेलू सामान की खरीदारी कर बाइक से वापस लौट रहे थे। नगर पंचायत अंतू के शहीद सीपी शुक्ला द्वार के पास प्रतापगढ़-अमेठी मार्ग पर चढ़ने लगे। इसी दौरान चिलबिला की ओर से आ रहे मिनी ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। स्थानीय लोग उन्हें सीएचसी संडवा चंद्रिका ले गए। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। कमलेश खेती करके परिवार का पालन पोषण करते थे। उन्हें एक बेटा ...