पीलीभीत, अगस्त 5 -- पीलीभीत। जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल ने बताया कि तिलहन की पैदावार और उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से किसानों को तिलहनी बीजों के मिनीकिटों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इसी क्रम में तोरिया के मिनीकिट वितरण के लिए ऑनलाईन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तोरई की फसल की बुबाई सितंबर में की जाती है, जो लगभग 60-70 दिन में पककर तैयार हो जाती है। उसके बाद किसान गेहूँ एवं अन्य फसल भी ले सकते है। ऐसे कृषक जिनकी धान की फसल सितम्बर में कट जायेगी या ऐसे कृषक जिनके द्वारा किसी कारणवश अपने खेत में खरीफ मौसम में ने बुबाई न की गई या किसी कारण से उनकी फसल नष्ट हो गई है, तो ऐसे कृषक सितम्बर में तोरिया की बुवाई कर सकते है। उन्होंने बताया कि तोरिया के मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त करने के लिए एग्रीदर्शन डॉट यूपी डॉट जीओवी डॉट इन बेबस...