पीलीभीत, सितम्बर 21 -- पीलीभीत, संवाददाता। उप कृषि निदेशक राम मिलन सिंह परिहार ने बताया कि मिनीकिट बीज वितरण के लिए किसानों को अब ऑनलाइन पंजीकरण संख्या से बुकिंग करानी होगी। निःशुल्क तिलहन/दलहन बीज मिनीकिट वितरण प्रदर्शन और प्रसार कार्यक्रम के तहत तोरिया (लाही) एवं राई-सरसों फसलों का निःशुल्क बीज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मिनीकिट को पाने के लिए किसानों को कृषि विभाग की वेबसाइट एग्रीदर्शन डॉट यूपी डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकरण करना होगा। वर्तमान में तिलहन एवं दलहन मिनीकिट की आनलाइन बुकिंग चल रही है। मिनीकिट के सापेक्ष आवेदन अधिक आने पर लाटरी के माध्यम से मिनिकिट वितरण के लिए किसानों का चयन किया जायेगा। एक किसान को एक ही मिनीकिट दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...