नई दिल्ली, जनवरी 5 -- Bharat Coking Coal IPO Price Band: 2026 का पहला मेनबोर्ड आईपीओ भारत कुकिंग कोल ने प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। यह आईपीओ 9 जनवरी, दिन शुक्रवार को खुलेगा। एंकर निवेशक 8 जनवरी को भारत कुकिंग कोल आईपीओ पर दांव लगा पाएंगे। बता दें, यह कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी है।क्या है प्राइस बैंड? भारत कुकिंग ऑयल का प्राइस बैंड 21 रुपये से 23 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक शेयर पर एक रुपये की छूट दी है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फार सेल पर आधारित होगा। कोल इंडिया की तरफ से भारत कुकिंग कोल में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचा जा रहा है। यह भी पढ़ें- 2026 का पहला IPO मंगलवार से ओपन, GMP अभी से दिखा रहा 33% का फायदाकितना है आईपीओ का साइज? लॉट साइज की बात करें तो भारत कुकिंग कोल ने 600 शेयरों का...