हल्द्वानी, अक्टूबर 6 -- हल्द्वानी। उत्तराखण्ड राज्य कर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन देहरादून के आह्वान पर हल्द्वानी के मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों ने उनकी मांगों पर कार्रवाई न होने से नाराज होकर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों ने 10 सूत्रीय लंबित मांगों कर्मचारी ढांचे का पुनर्गठन, राज्यकर अधिकारियों की नई नियमावली बनाने, जीएसटी के अन्तर्गत विभिन्न सूचना के संकलन विश्लेषण, यूटिलिटी तैयार करने, राज्य कर अधिकारियों की समय से पदोन्नति, परित्याग नियमावली से विभाग को अवमुक्त करने, कार्मिकों के आवास आदि मांगों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने पर रोष जताया। एसोसिएशन अध्यक्ष कैलाश चंद्र जोशी ने बताया कि मांगों को लेकर विरोध जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...