पौड़ी, मार्च 7 -- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सेवारत मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। मिनिस्ट्रीयल कर्मी सभी रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति की मांग कर रहे हैं। इस दौरान कर्मचारियों ने धरना देते हुए जमकर प्रदर्शन किया। कहा कि स्वास्थ्य महानिदेशक व निदेशक से लिखित व मौखिक रुप में कई बार पदोन्नति की मांग की गई, लेकिन विभागीय उच्च अधिकारियों कर्मचारियों की मांगों के समाधान को लेकर सकारात्मक कदम उठाने को तैयार नहीं है। जिसके चलते कर्मचारियों को कार्य बहिष्कार के लिए मजबूर होना पड़ा। कहा मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों को पदोन्नति नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। शुक्रवार को पौड़ी के चिकित्सा परिसर में उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के आह्वान पर मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने कार्य बहिष्कार शुरू क...