बरेली, सितम्बर 20 -- बरेली। यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन का द्विवार्षिक मंडलीय अधिवेशन/ चुनाव जीआईसी में हुआ। बरेली मंडल के इतिहास में पहली बार निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ। जेडी ऑफिस में वरिष्ठ सहायक इंद्रजीत सिंह को एक बार फिर मंडलीय अध्यक्ष चुना गया। इंद्रजीत ने बताया कि पहली बार प्रांतीय कार्यकारिणी भी मंडलीय अधिवेशन में शामिल हुई। बीना तिवारी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पंकज कुमार अग्रवाल को सचिव, पीयूष पाल को कोषाध्यक्ष और राम धीरज यादव कोऑडिटर चुना गया। पर्यवेक्षक के रूप में प्रांतीय उपाध्यक्ष ओंकार नाथ व चुनाव अधिकारी ओपी राय, जसवंत सिंह और सुभाष चंद्र डोभाल रहे। कार्यक्रम के दौरान मौजूद प्रांतीय अध्यक्ष विवेक यादव, प्रांतीय महामंत्री राजेश चंद्र श्रीवास्तव, बनारस से कुंदन सिंह, रामपुर के जिला अध्यक्ष मुकेश यादव, बुलंदशहर से...