मऊ, अगस्त 30 -- मऊ। अपर जिला मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह ने उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए मिनहाल हुसैन निवासी बड़ागांव थाना घोसी के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की है। अपर मजिस्ट्रेट ने मिनहाल हुसैन को छह माह के लिए जनपद की सीमा से निष्कासित किया है। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्धारित समय सीमा के अंदर मिनहाल हुसैन को जनपद में प्रवेश नहीं करने के लिए निर्देशित किया। प्रभारी निरीक्षक थाना घोसी को भी मिनाहल हुसैन को जनपद की सीमा से बाहर रखने के निर्देश दिए। मिनाहल हुसैन के खिलाफ थाना घोसी में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। यह व्यक्ति थाना घोसी के आस-पास के क्षेत्र में आपराधिक उदंडता के कारण भारी आतंक व्याप्त है। उसकी आपराधी गतिविधियों से आम जनमानस में जान माल व संपत्ति के लिए खतरा व संकट पैदा हो गया था...