महाराजगंज, मई 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इंडो-नेपाल बार्डर के समीप महराजगंज जिले के बैठवलिया गांव में एक साधारण हैंडपंप असाधारण प्रसिद्धि हासिल कर चुका है। यहां के हैंडपंप से निकलने वाला पानी इतना शुद्ध और स्वादिष्ट माना जाता है कि लोग इसे बोतलों में भरकर गोरखपुर, दिल्ली और अन्य शहरों तक ले जाते हैं। मान्यता है कि यह पानी न केवल मिनरल वॉटर से बेहतर है, बल्कि कई बीमारियों में भी राहत पहुंचाता है। महराजगंज जिले के निचलौल तहसील क्षेत्र के बैठवलिया गांव में बड़ी गंडक नदी के किनारे एक पेड़ के नीचे स्थित चार हैंडपंप आसपास के दर्जन भर गांव के लोगों में शुद्ध पेयजल के भरोसे का प्रतीक बन चुके हैं। यहां के जल की शुद्धता और ठंडक ऐसी है कि आठ से दस गांवों के लोग रोजाना यहां पानी भरने आते हैं। भोर में तीन बजे से ही यहां कतारें लगनी शुरू हो जाती ...