नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- जोमैटो (Zomato) को ऑपरेट करने वाली कंपनी इटरनल (Eternal) के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) को भारी नुकसान हो गया है। उन्होंने मिनटों में 55 करोड़ रुपये गंवा दिए। इसकी वजह शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन है। शुक्रवार का दिन इटरनल के लिए अच्छा नहीं रहा है। कंपनी के शेयरों का भाव 4.2 प्रतिशत तक टूट चुका है। जिसकी वजह से स्टॉक लुढ़ककर 333.75 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर आ गए। बता दें, इटरनल में दीपिंदर गोयल की कुल हिस्सेदारी 3.83 प्रतिशत की है। उनके पास 36,94,71,500 शेयर हैं। बीएसई में आज शुक्रवार को इटरनल के शेयर 340.30 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयर एक वक्त पर 347.75 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर भी पहुंचे। लेकिन बिकवाली के दबाव में यह स्टॉक 333.75 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल तक आ गया। यह...