नई दिल्ली, जनवरी 31 -- कहते हैं कि औरतों को तैयार होने में बहुत समय लगता है। इस पर कई चुटकुले भी बन चुके हैं। अब भला सजना-संवरना किस महिला को नहीं पसंद। लेकिन कभी वक्त की कमी तो कभी मेकअप की कम जानकारी के कारण अकसर महिलाएं मेकअप से हाथ ही जोड़ लेती हैं। जिन्हें मेकअप आता भी है, तो हर स्टेप वाला मेकअप करने में समय लग ही जाता है। ऐसे में कई दफा आपको फंक्शन में सबसे लेट पहुंचने का ताना भी मिल ही जाता होगा। सबसे ज्यादा दुश्वारी तो कामकाजी या उन महिलाओं की होती है जिनके ऊपर घर की जिम्मेदारी ज्यादा है। उन्हें तो अकसर मन मारकर ही तैयार होना पड़ता है और बुझे मन से वे कामकाज में शामिल हो पाती हैं। ऐसे में मेकअप के कुछ मामूली लेकिन बेहद काम के फंडे आपको बेहतर तरीके से जल्द तैयार होने में मदद करेंगे।स्किन की तैयारी रहे पूरी आपके मेकअप की चमक सबसे ज्या...