नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- अगर आप नाश्ते में बच्चों के लिए कुछ चटपटा और क्रिस्पी बनाने का सोच रहे हैं तो आलू चीला ट्राई कर सकते हैं। ये रेसिपी खाने में टेस्टी होने के साथ बनाने में आसान और हेल्दी भी है। इस रेसिपी की खासियत यह है कि आप इसे बच्चों के स्कूल लंच बॉक्स में पैक करके भी दे सकते हैं। आलू चीला का स्वाद बच्चों को ही नहीं बड़ों को भी बेहद पसंद आता है। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाया जाता है टेस्टी और क्रिस्पी आलू चीला।क्रिस्पी आलू चीला बनाने के लिए सामग्री -2-3 मीडियम साइज के कद्दूकस किए हुए आलू -1/2 कप बेसन -2 बड़े चम्मच सूजी -1 छोटा बारीक कटा हुआ प्याज -1-2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई -1/2 इंच कद्दूकस किया हुआ अदरक -2 बड़े चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया -1/2 छोटा चम्मच जीरा -1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर -1/4 छोटा चम्मच हल्द...