प्रयागराज, फरवरी 24 -- महाकुम्भ नगर। सामान्य दिनों में स्नान करने वाले हजारों श्रद्धालु संगम में फूल-माला के साथ नारियल और चुनरी चढ़ाते हैं। वहीं महाकुम्भ में लाखों लोग प्रतिदिन नारियल और चुनरी चढ़ा रहे हैं। बोट से गंगा में प्रवाहित होने वाली पूजन सामग्री के साथ नारियल और चुनरी भी निकाली जाती है। नारियल और चुनरी को एक स्थान पर रखा जाता है। मिनटों में नारियल और चुनरी गायब हो जाती है। नगर निगम की दो बोट महाकुम्भ के दौरान संगम में तैरने वाली पूजन सामग्री साफ कर रही है। दोनों बोट से एकदिन में कई बार संगम के प्रवाह से निकाली गई पूजन सामग्री नए यमुना पुल के नीचे रखी जाती है। महिलाएं-पुरुष बोट के आने का इंतजार करते हैं। बोट के पूजन सामग्री नीचे रखते ही नारियल और चुनरी की लूट शुरू हो जाती है। पुल के नीचे से नारियल चुनरी को ले जाते देख सकते हैं, ल...