मधुबनी, जून 23 -- मधुबनी । मधुबनी शहर की बीएन झा कॉलोनी के लोग वर्षों से जलजमाव, मोहल्ले की लचर सफाई व्यवस्था, नाला निर्माण नहीं होने, पेय जल की गंभीर समस्याओं से जूझते आ रहे हैं। कुछ ही मिनटों की बारिश में बी एन झा कॉलोनी की स्थिति बेहद खराब हो जाती है। कॉलोनी वासियों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है,कॉलोनी की सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव, खुले नाले और टूटी सड़कें लोगों के लिए परेशानी का सबब बना रहता है। मोहल्ले में नाला निर्माण नहीं होने से बारिश का पानी तो मोहल्ले की सड़कों पर रहता ही है मोहल्ले वासियों के घरों से भी निकलने वाला पानी भी सड़क जमा हो जाता है। इस वजह से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मोहल्ले वासी छोटू मंडल, पूर्णिमा देवी, विमला देवी, प्रतिमा देवी इन सभी लोगों का कहना है कि चुनाव के समय ही वार्ड पार...