नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- Guru Rashi Parivartan : 19 अक्तूबर 2025 को धन, संतान, के कारक ग्रह कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और फिर 4 सितंबर को वापस गुरु मिथुन राशि में आ जाएगें। इस प्रकार 4 सितंबर तक गुरु कई राशियों के लिए लाभ के योग ला रहे हैं। इस राशि के लोगों को धन से लेकर संतान और विवाह तक में अच्छे योग मिलेंगे। आपको बता दें कि गुरु अभी अतिचारी चाल से चल रहे हैं। इसलिए जल्दी-जल्दी राशि परिवर्तन कर रहे हैं, वरना गुरु एक साल में एक राशि में रहते हैं। कर्क राशि के गुरु आपके लिएधन लाभ के योग भी बनाएंगे। आइए जानते हैं कि गुरु किन राशियों के लिए लाभ के योग लाएंगे। मेष राशि के लोगों के लिए गुरु अच्छे योग लाएंगे। कर्क राशि में आने पर आपको धन लाभ के संकेत बन रहे हैं। परिवार में मंगलकार्य हो सकते हैं। इसके अलावा आपके लिए गुरु नौकरी से लेकर बिजनेस तक...