नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- Gemini Weekly Horoscope mithun saptahik rashifal, मिथुन साप्ताहिक राशिफल (14-20 सितंबर 2025) : इस सप्ताह तुम्हारे जीवन में नए रास्ते खुलेंगे। भरोसेमंद रास्ते चुनें। घर और कार्यक्षेत्र पर साफ बातचीत करें। रोज थोड़ा-थोड़ा बचत करें। आपको इस सप्ताह सुकून और खुशी दोनों मिलेंगे। सोच-समझकर फैसला लें। जल्दबाज़ी से बचें। छोटे-छोटे अभ्यास और बचत से निरंतर प्रगति बनेगी। परिवार की परंपराओं को मानें और चुपचाप मदद देकर भरोसा को और भी गहरा करें। लव राशिफल- इस सप्ताह प्रेमी की बात सुनें। छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें। अविवाहित जातकों को किसी खास से मुलाकात हो सकती है। जल्दबाज़ी में बात न करें। प्रेमी हल्की बातचीत और छोटे शौक शेयर करके नज़दीकी बढ़ा सकते हैं। संवेदनशील बातों में हल्की-फुल्की बातें न करें। साफ शब्द बोलें। परिवार के ...