नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- Gemini Weekly Horoscope mithun saptahik rashifal, मिथुन साप्ताहिक राशिफल (12-18 अक्टूबर 2025) : इस हफ्ते मिथुन राशि वालों के अंदर नई चीजें जानने की इच्छा बढ़ेगी। आप हर बात को गहराई से समझने की कोशिश करेंगे और लोगों से बातचीत में खुलापन दिखेगा। इस दौरान आपकी बोलने की कला और सोच दोनों मजबूत रहेंगी। काम और घर में आने वाली छोटी उलझनों को आप आसानी से सुलझा लेंगे। जल्दबाजी या किसी पर जल्दी राय बनाने से बचें। धीरे-धीरे हर काम पूरा करें। अगर किसी चीज में गलती हो जाए, तो उससे सीखें और दोबारा कोशिश करें। इस हफ्ते दोस्तों या परिवार के साथ वक्त बिताना आपको हल्का और खुश रखेगा। साथ ही, कोई किताब या नई चीज पढ़ना आपके दिमाग को एक्टिव बनाएगा। लव राशिफल: इस हफ्ते रिश्तों में आपकी बातों की अहम भूमिका रहेगी। पार्टनर से बातचीत करते वक...