नई दिल्ली, जून 10 -- मिथुन राशि में 15 जून से दो राजयोग बनेंगे, यह राजयोग कई राशियों के लिए अच्छा रहेगा। ऐसे में कई राशियों को यह अलर्ट करने वाला रहेगा। सूर्य 15 जून को मिथुन राशि में जाएंगे, बुध इस राशि में पहले से ही हैं। सूर्य, गुरु और बुध की युति मिथुन राशि में भद्र राजयोग और बुधादित्य राजयोग बनेगा। इन राजयोग से कई राशियों पर असर होगा। आपको बता दें कि गुरु का मिथुन राशि में मई में ही परिवर्तन हो गया था। आइए जानते हैं, कैसे यह योग कई राशियों के लिए अलार्म करने वाला होगा। यहां पढ़ें उन राशियों के बारे में जिन्हें इस समय में सावधान रहना चाहिए। वृषभ राशि में 15 जून से सूर्य गोचर के मिथुन राशि में आने से रिश्तों पर खासकर पिता के साथ तालमेल थोड़ा खराब रहेगा। पैसों के मामले में आपको सोचसमझकर रहना होगा।कोई भी बड़ा फैसला लेते समय अच्छे से सोच ...