साहिबगंज, अगस्त 17 -- बरहड़वा। थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में बीते 10 अगस्त की रात हुई मिथुन रविदास की हत्या का पुलिस ने उद्भेदन कर लेने का दावा किया है। इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह करीब 11 साल पुरानी रंजिश है। इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह की अहम भूमिका रही। एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने शनिवार को यहां पत्रकारों को बताया कि 11 अगस्त को मृतक की पत्नी सुमती देवी के फर्दबयान पर बरहरवा थाना में इस हत्या के मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू की गई थी। अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना पर पुलिस ने 15 अगस्त को छापेमारी कर बरहरवा थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव के शिवा रविदास, अरुण रविदास और विजय रविदास को गिरफ्तार किया । वहीं शि...