नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- अनुपमा शो की एक्ट्रेस मदालसा शर्मा को दर्शकों का काफी प्यार मिला है। भले ही शो में वह नेगेटिव किरदार में थीं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें काफी पसंद किया जाता था। मदालसा ने मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती से शादी की। मिमोह का अपने ससुराल वालों के साथ काफी अच्छा बॉन्ड है। अब मदालसा ने बताया कि उनके ससुराल वाले कैसे हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने ससुर मिथुन चक्रवर्ती को लेकर भी बात की।कभी नहीं रहा कोई प्रेशर मदालसा ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, 'मिमोह चक्रवर्ती के साथ शादी पर भी बात की जो मिथुन चक्रवर्ती के बेटे हैं। मदालसा ने कहा कि उन्हें कभी प्रेशर नहीं रहा खुद को बदलने का। उन्होंने अपने ससुराल वालों की तारीफ की और बताया कि कैसे वह उनसे हर दिन कुछ नया सीखती हैं।'उन्होंने मेरी आइडेंटिटि छीनने की कोशिश नहीं क...