पीलीभीत, सितम्बर 28 -- बीसलपुर, संवाददाता। गांव चौंसरा के युवक का रोड के किनारे पड़े मिले शव के मामले में पुलिस ने एसपी के आदेश पर गांव के ही तीन आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बीसलपुर के रामलीला मार्ग पर बीते 16 अगस्त को गुमटी से आगे पानी से भरे गड्ढे में लोगों ने एक शव उतारते देखा। बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला। जब शिनाख्त कराई तो शव गांव चौंसरा निवासी नत्थूलाल के पुत्र मिथुन का निकला। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को जिला मुख्यालय भेज दिया था। मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने उस समय मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़ित पिता नत्थूलाल ने ए...