रामगढ़, जुलाई 13 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले सह बीसीकेयू के वरिष्ठ मजदूर नेता मिथिलेश कुमार सिंह का शनिवार को गिद्दी दामोदर श्मशान घाट पर नम आंखो से अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र रंजीत सिंह ने मुखाग्नि दिया। इसके पहले गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी स्थित पार्टी कार्यालय से उनकी पार्थिव शरीर के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई। उनके अंतिम यात्रा में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं ने कामरेड मिथिलेश सिंह को लाल सलाम की नारेबाजी कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। उनकी अंतिम यात्रा गिद्दी ए चौक होते दामोदर श्मशान घाट पहुंची। इसके पहले बेरमो विधायक अनूप सिंह, निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, चंद्रनाथ भाई पटेल, कुमार महेश सिंह, रंजीत सिन्हा, देवचंद महतो, अरगड्डा जीएम एके झा, गिद्दी पीओ एसके त्रिवेदी आदि ने उनके पार्थिव शरीर पर श्र...