मधुबनी, जून 3 -- झंझारपुर। एनएच-27 पर रविवार को देर शाम झंझारपुर थाना क्षेत्र के सिमरा के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला की जान चली गई। दो ऑटो रिक्शा की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक मासूम समेत तीन लोग घायल भी हो गए। जबकि टेम्पु में सवार अन्य तीन लोगों को मामूली चोटें आई है। झंझारपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मृत महिला की पहचान मधुबनी के नाहर भगवतीपुर के स्व सतीश आनंद मिश्र की पत्नी 56 वर्षीय सुभद्रा मिश्रा के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ एक ऑटो रिक्शा रिजर्व कर मिथिला हाट घूमने गई थीं और वापस अपने घर लौट रही थीं। सिमरा गांव के पास एनएच-27 कट पर अचानक सामने से आ रहे एक दूसरे ऑटो से उनकी सीधी टक्कर हो गई। टेम्पु में कुल सात लोग सवार थे। दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को झंझारपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों की...