मधुबनी, सितम्बर 22 -- झंझारपुर । मिथिलाहाट के पार्किंग जोन में तेज गति से गाड़ी को घुसाने, अश्लील गीत बजाने से रोकने पर वाहन मालिक ने न सिर्फ सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदतमीजी की, बल्कि बंदूक छिनने का भी प्रयास किया। इस बाबत मिथिला हाट के पार्किंग सुरक्षा गार्ड अजय कुमार सिंह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि उजले रंग की कार में कुछ लोग पार्किंग में काफी स्पीड एवं अश्लील भोजपुरी गाना बजाते हुए आए और उनके साथ बदतमीजी करने लगे। जब उन्हें अश्लील भोजपुरी गाना को बंद करने व पार्किंग की टिकट कटाने को कहा, तो उन लोगों के द्वारा टिकट नहीं काटने की बात कही और बदतमीजी पर उतारू हो गए। जब पार्किंग मैनेजर आनन्द झा आए, तो वे लोग कार को फुल स्पीड में भगा ले गए। इस दौरान दोनों लोगो को चोट आई। संग्राम स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया ग...