सीतामढ़ी, जनवरी 28 -- शिवहर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में मिथिला हाट के तर्ज पर हाट का निर्माण कराया जाएगा। इसको लेकर भूमि चिन्हित कर लिया गया है। उक्त जानकारी राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री मोहम्मद जमा खान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल को लेकर जिले में जगह चिन्हित कर लिया गया है। शीघ्र यह शुरू होगा। सम्राट अशोक भवन के निर्माण को लेकर भी कार्य चल रहा है। मंत्री ने कहा कि शिवहर शहर में जल जमाव की समस्या के समाधान को लेकर 60 करोड़ से अधिक की लागत से स्ट्रांम वॉटर ड्रेनेज सिस्टम का कार्य चल रहा है। वही शहर में यातायात सुविधा को लेकर 3 करोड़ 68 लाख की लागत से बस स्टैंड का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से निजात दि...