मधुबनी, अक्टूबर 4 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा मधुबनी जिले में केंद्रीय विद्यालय स्थापना हेतु चलाए जा रहे दस वर्षों के ऐतिहासिक संघर्ष एवं व्यापक जन-अभियान को ऐतिहासिक सफलता मिली है। सरकार ने मधुबनी जिले में दो केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना की घोषणा की है, जो संपूर्ण मिथिला क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने 2015 से लगातार धरना, आमरण अनशन, हस्ताक्षर अभियान, जन-जागरण रैली, और प्रतिवर्ष समाहरणालय पर विशाल प्रदर्शन के माध्यम से यह मांग उठाई। एमएसयू के राघवेन्द्र रमण, प्रियरंजन पांडेय, विजय श्री टुन्ना ने सरकार व जिला प्रशासन को साधुवाद दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...