प्रयागराज, फरवरी 2 -- महाकुम्भ नगर। वसंत पंचमी पर होने वाले अंतिम अमृत स्नान में शामिल होने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसको लेकर पड़ोसी देश नेपाल के लोगों में भी भारी उत्साह दिखाई पड़ रहा हैं। संगम की ओर जानी वाली सड़क पर रविवार को नेपाल से आया जत्था भक्ती में जय सियाराम बोलते हुए आगे बढ़ रहा था। जत्थे में बड़ी संख्या में बुजु्र्ग, महिला, पुरुष श्रद्धालुओें के अलावा युवक और युवतियां भी शामिल थीं। इनमें से एक अपने हाथ में नेपाल का राष्ट्रीय ध्वज लिए आगे चल रहा था। पूछने पर उसने अपना नाम रामदास कथबनिया बताया। कहा, संगम स्नान के लिए मिथिला धाम नेपाल से आए हैं। हम सब कुल मिलाकर 65 लोग हैं। महाकुम्भ की यात्रा में पूरे तीन दिन लग गए। संगम स्नान को लेकर बहुत उत्साहित हूं। रामदास ने बताया की मिथिला में महाकुम्भ क...