बोकारो, जून 16 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद व साहित्यलोक के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मिथिला पब्लिक स्कूल के विद्यापति सभागार में साहित्यिक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार विजय शंकर मल्लिक सुधापति की तीन मैथिली पुस्तकों कौटिल्यक अर्थशास्त्र, आचार्य चाणक्यक अवदान व प्रहरी पुरुष का लोकार्पण किया गया। समारोह का उद्घाटन रांची से पधारे मुख्य अतिथि कुमार मनीष अरविंद, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार हितनाथ झा, बुद्धिनाथ झा, विजय शंकर मल्लिक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत अक्षिता पाठक ने महाकवि विद्यापति रचित भगवती वंदना व अरुण पाठक ने महाकवि विद्यापति की रचना की मधुर प्रस्तुति से की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...