बोकारो, अगस्त 21 -- मिथिला सांस्कृतिक परिषद ने सेक्टर 4 ई में संचालित मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल परिसर में महाकवि विद्यापति की प्रतिमा स्थापित होने के एक साल पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर उपस्थिति लोगों ने महाकवि विद्यापति को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें भक्ति-भाव से नमन किया। परिचर्चा में वक्ताओं ने महाकवि विद्यापति को एक अवतारी महापुरुष बताते हुए जहां उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने बिहार के सीतामढ़ी में जगत जननी मां जानकी (सीता) जन्मभूमि के पुनरुद्धार के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 882.87 करोड़ रुपए की लागत से अयोध्या की तर्ज पर 67 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बनने वाले भव्य जानकी मंदिर की आधारशिला रखे जाने का स्वागत किया। सीतामढ़ी में भव्य मंदिर का निर्माण होना सम्पूर्ण मिथिलांचल के...