मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर। जंक्शन पर वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर शुक्रवार को समारोह का आयोजन किया गया था। दोपहर डेढ़ बजे ट्रेन के आने को लेकर रेलवे ने मिथिला एक्सप्रेस और मौर्य एक्सप्रेस का प्लेटफॉर्म बदल दिया था। अमूमन दोनों ट्रेन प्लेटफॉर्म एक से खुलती है। इसे लेकर दोपहर 12 बजे के बाद से ही उद्घोषणा करायी जा रही थी। लेकिन, कुछ यात्री जिन्हें इसकी जानकारी नहीं थी वे मिथिला एक्सप्रेस के आगमन पर रेलवे ट्रैक पार कर विपरीत दिशा से चढ़े। इससे अफरातफरी की स्थिति रही। इसकी सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने यात्रियों को रेलवे ट्रैक पार करने से रोका, तब भीड़ नियंत्रित हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...