दरभंगा, मार्च 18 -- दरभंगा। तारडीह प्रखंड के लगमा में महायज्ञ के आयोजन से मिथिला में सनातन परंपरा की वापसी हुई है। 21 सौ वैदिक वद्विानों के साथ 108 हवन कुंडों में आहुतियां, 11 मंजिला विशाल यज्ञ मंडप तथा दुर्गा सप्तशती के हजारों आवृत्तियों के एक साथ उच्चारण से नश्चिति ही मिथिला क्षेत्र में वैदिक युग की पुनर्वापसी हुई है। इसके लिए आयोजन समिति तथा लगमा गांव एवं क्षेत्रवासी बधाई के पात्र हैं। ये बातें स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने सोमवार को प्रेस वज्ञिप्ति जारी कर कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...